जबलपुरमध्य प्रदेश

ट्रेन की खिड़की से महिला का मंगलसूत्र , मोबाइल छीनने वाला बदमाश सलाखों के पीछे

जीआरपी के हत्थे चढ़े आरोपी ने उगले 1लाख 50 हजार के 16 कीमती मोबाइल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारत । ट्रेनों में रेल यात्रियों के साथ लूट एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों के विरुद्ध जीआरपी की पैनी नजर ऐसे बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक रेल विनायक वर्मा द्वारा जीआरपी कर्मियों को आदेशित करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल के सतना जीआरपी ने शातिर आरोपी को दबोचकर 16 कीमती मोबाइल जब्त किए है।

सतना जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को फरियादी अखिलेश कुमार तिवारी निवासी रायबरेली उ.प्र. के अपनी पत्नी के साथ ट्रेन 12539 यशवंतपुर एक्स. के कोच नं. एस/6 बर्थ नं. 09,10 में जबलपुर से रायबरेली की यात्रा के दौरान रात्रि सतना स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा खिड़की से हाथ डालकर फरियादी की पत्नी के गले से मंगलसूत्र एवं हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के निर्देशानुसार छीने गये मोबाइल का सी.डी.आर. प्राप्त कर मुताविक सी.डी.आर. के माल मुल्जिम की पतारसी करते चोरी गया मोबाइल पोको कंपनी का जप्त किया गया, जप्त किया जाकर मामले का मुख्य आरोपी की तलास करते गोलू दाहिया उर्फ आर.के. दाहिया पिता दयाराम दाहिया निवासी आदशज़् नगर हवाई पट्टी जिला सतना का मिला जिससे पूछताछ करने पर बताया कि मैं ट्रेन मे चोरी करने वाले चोरों से मोबाइल खरीदकर दूसरे लोगों को बेचता हूँ आरोपी आर.के. दाहिया से 9 एन्ड्राइड मोबाइल विभिन्न कंपनियों के जप्त किये गये एवं अन्य जिन लोगो को बदमाश द्वारा मोबाइल बेचे गये थे उनके पास से भी मोबाइल जप्त किये गये है आरोपी से कुल 13 एन्ड्राइड मोबाइल करीबन 1,50,000 रू. के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी द्वारा बताया कि लूट व चोरी के मोबाइल शनि उर्फ इमरान निवासी नजीराबाद तथा आरोपी फ ारूख उर्फ छोटा बंदर द्वारा मुझे बेचने के लिये दिये जाते है आरोपी शनि उर्फ इमरान द्वारा लूट का मोबाइल मुझे दिया गया था मुख्य आरोपी शनि उर्फ इमरान खान पिता गफ्फार खान निवासी नजीराबाद जिला सतना का जो सातिर अपराधी है जिसकी तलास करते मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि बदमाश नजीराबाद आऊटर मे दूसरी ट्रेनों में चोरी, लूट करने के प्रयास में घूम रहा है जिसकी भनक मुख में द्वारा जीआरपी को लगते ही टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी द्वारा बताया गया कि जो मोबाइल और मंगलसूत्र ट्रेन मे छीना था वो मोबाइल गोलू को बेच दिया था और सोने का मंगलसूत्र मैने बेचने के लिये रखा हूँ जो पेश करने पर जप्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है आरोपी शनि उफज़् इमरान थाना कोतवाली, कोलगवां, जी.आर.पी. जबलपुर का आद्यतन अपराधी है जो काफ ी सातिर अपराधी है ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त आरोपी को पकडने में जी.आर.पी. प्रभारी उप निरी. जी.पी.त्रिपाठी, प्र.आर. संजय मांझी, नरेश कुमार, आर. गणेश तिवारी, अवधेश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu