ट्राला ने बाइक को मारी टक्कर : सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत

सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत दोपहर लगभग 2 बजे एक सड़क हादसा हो गया। जहां तबीयत खराब होने पर बंडोल उपचार कराने जा रहे सिहोरा निवासी मां-बेटी की सड़क दुर्घटना में जहां मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। बंडोल पुलिस ने मुख्य मार्ग से गुजर रहे ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। वहीं शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2 गांव सिहोरा निवासी 30 वर्षीय ज्योति उइके अपनी मां के साथ व अपने एक भाई मनीष कुर्वेति व भांजा लक्ष्य के साथ उपचार कराने बंडोल स्थित प्राइवेट डॉक्टर के पास पहुंचे थे। उपचार करने के बाद एक बाइक में सवार चारों लोग गांव सिहोरा के लिए निकले। जब वह बंडोल थाना से आगे जबलपुर रोड स्थित बायपास मार्ग पर पहुंचे तो उस समय बायपास के समीप सिंह ढाबा के पास ट्राला क्रमांक एमपी 22 एच 0580 की चपेट में आने से मां बेटी की मौत हो गई।
वह भाई वह भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने बंडोल पुलिस और 108 वाहन मे दी। जिसके बाद मृतकों व घायलों को अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने बताया कि बाइक सवार 2 की मौत हो गई है। फिलहाल घटनाक्रम की जांच की जा रही है।