कटनीमध्य प्रदेश

ट्रांसपोर्ट नगर में मिला लोडर, सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही पुलिस, कई टीमें एक्टिव, अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना

माधवनगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर वारदात

कटनी, यशभारत। माधवनगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को लूटने की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस केवल इतना पता लगा पाई है कि इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश आधा दर्जन से अधिक हैं और वे इसके पहले भी जबलपुर और गुना में एटीएम लूटने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक माधवनगर में एटीएम लूटने के लिए बदमाश दो गाडिय़ों में आए थे। एटीएम के लिए लोडर वाहन और खुद दूसरी गाड़ी में सवार थे। सूत्रों की मानें तो बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद कुठला थाने के सामने पुरैनी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गए और किसी दूसरे वाहन में एटीएम को लोडकर जबलपुर की तरफ भाग गए। यह भी पता चला है कि पुलिस को लोडर वाहन ट्रांसपोर्ट नगर में लावारिस हालत में मिल गया है। हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है।
आधा दर्जन नकाबपोशों ने १५ मिनट में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने माधवनगर चौराहा के समीप पॉश इलाके से २४ घंटे की आवाजाही वाले मार्ग में महज १५ मिनट में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया। लोडर वाहन लेकर बदमाश रात २ बजकर १० मिनट के आसपास पहुंचे। यहां पर दो चक्कर लगाया और फिर लूट ऑपरेशन शुरू किया। महज १५ मिनट में बदमाशों ने चोरी के लोडर वाहन में ११.३५ लाख रुपए से भरा एटीएम लूटकर जबलपुर की ओर भागे और फिर बायपास से रास्ता बदलते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे और यहां पर लोड वाहन खड़ा कर दूसरे वाहन में एटीएम रखकर फरार हो गए।
साइबर सेल, एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय
एटीएम लूटने की वारदात के बाद पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। एसपी अभिनय विश्वकर्मा, एएसपी संतोष डेहरिया घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे। वारदात का सुराग लगाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। जांच के लिए साइबर सेल, एफएसएल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम मौके पर काम कर रही है। हैरानी की बात तो यह है कि गुरुवार को जबलपुर में भी एटीएम लूट की घटनाएं हुई थीं। इसके बावजूद माधवनगर पुलिस अलर्ट मोड पर नहीं रही। गौर करने वाली बात ये है कि जहां वारदात हुई, वहां से माधवनगर थाना मात्र कुछ कदम की दूरी पर है और एक स्थायी पुलिस चेकिंग पॉइंट भी रहता है। डायल-११२ का प्वांट भी है, इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी हैं।
आईजी पहुंचे, किया निरीक्षण
जबलपुर में एटीएम लूट के ठीक दूसरे दिन कटनी में एटीएम लूट से पुलिस के अफसरों में हडक़ंप मच गया है। घटना की जानकारी लगते ही आइजी प्रमोद वर्मा कटनी पहुंचे। घटना स्थल का एसपी, एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और एसपी को शीघ्र वारदात का पता लगाने के निर्देश दिए।
फॉरेंसिक टीम ने एटीएम से एकत्रित किए साक्ष्य
इस वारदात को बदमाशों ने बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है। एटीएम चोरी की घटना के बाद मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व साइबर की टीम, माधवनगर थाने की टीम व कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप सिंह पहुंचे और कई घंटे तक एटीएम में जांच की गई। फॉरेंसिक टीम ने एटीएम से कई साक्ष्य एकत्रित किए और जांच के लिए लेकर गए। जब पुलिस यह जांच कर रही थी तो कुछ लोग तंस कसते भी दिखे कि जब थाने के सामने लूट हो रही है तो फिर शहर का क्या हाल होगा।
इनका कहना है
एटीएम को लूटने की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पेशेवर है और वे इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है। संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस की कई टीमों को सक्रिय किया गया है और अलग-अलग क्षेत्र में टीमों को रवाना किया गया है। साइबर टीम भी सक्रिय है। एटीएम चोरी में प्रयुक्त लोडर वाहन जब्त कर लिया है। जल्द ही पुलिस बदमाशों का पता लगा लेगी।
-अभिनय विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button