ट्रांसपोर्टर को एक लाख की चपत:ट्रक चालक ने किया घपला, पकड़ा गया तो नौकरी छोड़कर चला गया

ग्वालियर में एक ट्रांसपोर्टर को उनका ड्राइवर करीब एक लाख रुपए की चपत लगा गया। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के टीपी नगर की है। घटना का पता उस समय चला जब ड्राइवर नौकरी छोड़ कर चला गया और कई बार बुलाने पर नहीं आया। जब उसका हिसाब किया गया तो घपले का पता लगा।
पता चला कि ड्राइवर पर करीब एक लाख रुपए बकाया है। इसका पता चलते ही उससे रुपए वापस करने को कहा, लेकिन वह लगातार टहलाता रहा तो ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जेएएच के पास रहने वाले सुनील पुत्र रामकिशन माहेश्वरी ट्रांसपोर्टर हैं और उनके ट्रक चलते हंै। उनके यहां पर मिथलेश कुमार ड्राइवर था। कुछ समय पहले उसने एडवांस लिया था और उसके बाद समय-समय पर वह पैसे लेता रहा है। अचानक उसने जॉब छोड़ दिया और कई बार बुलाने पर भी वह उन्हें टरकाता रहा। काफी परेशान होने के बाद जब उन्होंने उसका हिसाब का मिलान किया तो पता चला कि करीब एक लाख रुपए उसके ऊपर हैं। जब ट्रांसपोर्टर ने उससे रुपए की मांग की तो वह आज-कल की कहकर उन्हें टरकाता रहा, जब भी वह पैसों की मांग करने जाते वह उन्हें एक नया वादा कर देता था। इसके बाद वह अपने वादे से मुकर गया।
आरोपी ने रुपए लौटाने से किया मना, दर्ज कराया मामला
– ट्रांसपोर्टर ने जब बार-बार रुपए लौटाने के लिए कहा तो आरोपी ट्रक चालक ने रुपए लौटाने से मना कर दिया। उसका कहना था कि उसके पास कोई बकाया नहीं है। परेशान होने के बाद ट्रांसपोर्टर ने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में बहोड़ापुर थाना पुलिस का कहना है कि ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।