ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा : पत्नी के ऊपर से निकल गया चक्का, दर्दनाक मौत
जबलपुर, यशभारत। पनागर के बघेली वायपास के पास जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को सीधी टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक, वाहन समेत नीचे गिर गया। इस दौरान बाइक में पीछे बैठी पत्नी ट्रक के पहिनों की चपेट में आ गयी। जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को आकाश कोल 25 वर्ष निवासी ग्राम जटवा ने बताया कि उसका साला राजा कोल , उसकी पत्नी रीता कोल एवं मामी दशोदा कोल का बाइक में बैठाकर जटवां से रांझी के लिये निकला था। वह भी पीछे पीेछे अपनी बाइक से जा रहा था। बघेली वायपास के पास जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एपी 24 टीबी 0299 के बेकाबू चालक ने राजा कोल की बाइक में टक्कर मार दी । जिससे तीनों नीचे गिर पडे, पत्नी रीता कोल 23 वर्ष को सिर ,मुंह सीना में गम्भीर चोट आने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दशोदा कोल एवं राजा कोल को भी गंभीर चोटें आई हैं , दसोदा कोल को शासकीय अस्पताल पनागर से इलाज हेतु जबलपुर रेफर किया गया है। श्रीमति रीता कोल के शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला कायम कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।