जबलपुरमध्य प्रदेश
ट्रक चालक ने बाइक सवारों को रौंदा दो की मौत
*दुर्घटना स्थल पर लगी भीड़ घंटों लगा रहा जाम*
**जबलपुर यश भारत* मझौली में आज सुबह एक ट्रक चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी इससे एक युवती एवं एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना की खबर लगते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो जाने के कारण घंटों जाम की स्थिति निर्मित हो गई दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत दोनों शव को अपने कब्जे में लेगा पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय प्राण्या श्रीवास्तव पिता देवेंद्र श्रीवास्तव मकान नंबर 122 / 5 आजाद चौक गांधी वार्ड से सिहोरा एवं 20 वर्षीय प्रिंस सेन पल्सर बाइक से सवार होकर किसी काम से मझौली आए हुए थे आज सुबह जब दोनों बाइक में सवार होकर सिहोरा की ओर जा रहे थे इसी दौरान खाद से लदे एक ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी दुर्घटना इतनी भीषण हुई की ट्रक का पिछला चक्का दोनों के ऊपर से निकल गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना के बाद सिहोरा मझौली मार्ग में घंटों जाम की स्थिति निर्मित रही पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया तब कहीं जाकर यातायात चालू हुआ पुलिस द्वारा इस दुर्घटना की पड़ताल की जा रही है/
ReplyForward |