जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
ट्रक चढ़ा कर युवक की हत्या : टुकड़ों में निकला गया था शव : 3 बच्चों के सिर से छिन गया पिता का साया

रीवा| रीवा में विगत दिनों ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी बाद में पता चला कि युवक का मर्डर हुआ है आरोपियों ने जानबूझकर एक्सीडेंट कर युवक के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया था मृतक राम जी कुशवाह तीन बच्चों के पिता है लेकिन अब उन्हें नहीं पता कि उनके सिर से पिता का साया भी छीन लिया गया है l स्थिति यह थी युवक की लाश को ट्रक के नीचे से टुकड़ों में निकला गया थाl
विगत दिनों ट्रक से कुचल कर एक युवक की मौत का मामला सामने आया था पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू की l सटीक जानकारी सामने आई जानबूझ कर इस आरोपी द्वारा एक्सीडेंट को अंजाम दिया गया था ग्रामीणों के जबरजस्त विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई रंजिश के चलते ट्रक चढ़ाकर युवक की विभत्स हत्या की गईl