ट्रक का ब्रेक फेल, खाना बना रहे टेंकर चालक पर पलटा, मौत…. मच गया हड़कंप
मंडला lजबलपुर नेशनल हाईवे 30 मार्ग में सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। बेलगाम तेज रफ्तार वाहनों की गति पर लगाम नहीं लग पा रहा है। हाईवे मार्ग में रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसे हो रहे है। इन हादसों में लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे है। तेज रफ्तार, बेलगाम भागते और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती नहीं बरती जा रही है। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे घटित हो रहे है। जानकारी अनुसार एक ट्रक क्रमांक एमपी 67 एच 0215 जिला गुना से गेहूं भरकर रायपुर की तरफ जा रहा था।
जबलपुर से मंडला मार्ग पर नारायणगंज से करीब पांच किमी दूर कूड़ामैली और बंजारी घाट यादव ढाबा के पास ब्रेक फेल हो गया। गेहूं से भरे अनियंत्रित ट्रक को चालक संभालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन पर काबू ना कर सका और बंजारी घाट के आगे ढाबा के पास पलट गया। बताया गया कि बंजारी घाट के आगे यादव ढाबा के पास दो टेंकर चालक मार्ग किनारे भोजन करने के लिए खाना बना रहे थे। इसी दौरान गेहूं लेकर जा रहा ट्रक ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो गया और यादव ढाबा के पास खाना बना रहे टेंकर चालकों के ऊपर जाकर पलट गया। इस हादसे में खाना बना रहा एक टेंकर चालक ट्रक के नीचे दब गया और मौके पर ही टेंकर चालक सुधीर कुमार यादव पिता महिपाल सिंह यादव 37 वर्ष उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के ग्राम मणिरायादवान निवासी की मौत हो गई।
बताया गया कि हादसे में ट्रक चालक और एक टेंकर चालक जो मृतक के साथ वहीं खाना बना रहा था, वे बाल-बाल बच गए। वहीं गेहूं लेकर जा रहे ट्रक का हेल्पर देवेन्द्र यादव निवासी पाटन घायल हो गया। घायल देवेन्द्र को नजदीकी नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां हेल्पर देवेन्द्र का उपचार किया जा रहा है। वहीं मृतक टेंकर चालक सुधीर कुमार यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। टिकरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।