जबलपुरमध्य प्रदेश

टैक्स विधि के क्षेत्र में टैक्स बार एसोसिशन जबलपुर का योगदान अमूल्य- न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी

टैक्स बार एसोसिएशन , जबलपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह संपन्न

जबलपुर, यशभारत। टैक्स बार एसोसिएशन , जबलपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का गरिमामय आयोजन कृष्णा होटल जबलपुर में संपन्न हुआ. इस समारोह के मुख्य अतिथि म. प्र. उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि श्री मनमोहन दास सदस्य ( न्यायिक ) आयकर अपीलीय अधिकरण रहे . समारोह में शपथ अधिकारी के रूप में एसोसिएशन के संरक्षक अधिवक्ता श्री गणेश दत्त पड़रहा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता श्री पूनम चंद जैन व नव निर्वाचित महा सचिव अधिवक्ता एस. एस. ठाकुर सहित अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारियों व नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को पद की गरिमा व अनुशासन की शपथ दिलाई. इस अवसर पर टैक्स बार के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छों से अतिथिगण का भावपूर्ण अभिनन्दन किया . अधिवक्ता श्री एम. एम. नेमा ने माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी का जीवन-परिचय दिया.
समारोह में न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उदगार व्यक्त किये कि टैक्स बार एसोसिएशन जबलपुर का नाम टैक्स विधि के क्षेत्र में अपने विशिष्ट योगदान के लिए सम्पूर्ण देश में प्रख्यात है. एसोसिएशन ने टैक्स विधि के क्षेत्र में अनेक मूर्धन्य विधिवेत्ता दिए हैं.श्री मनमोहन दास ने भी टैक्स विधि के विषय में अपने अनुभवों को साझा किया. श्री गणेश दत्त पड़रहा ने डिजिटल युग के दौर में टैक्स विधि के क्षेत्र में विधि व्यवसाय की चुनौतियों के विषय में उद्बोधन देते हुए कहा कि वर्चुअल युग में टैक्स विधि की मुखविहीन प्रक्रियाएं होने के कारण विधि व्यवसाय की कला संकट में है तथा अभिवचनों की महत्ता बढ़ गई है . बदले हुए परिवेश में टैक्स बार एसोसिएशन को अपने सदस्यों को अद्यतन करने की नितांत आवश्यकता है .
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथिगण को प्रतीक चिह्न देकर उनका अभिनन्दन किया गया. मंच संचालन सी ए श्री मनोज जैन व अधिवक्ता शिशिर नेमा ने किया .आभार प्रदर्शन टैक्स बार एसोसिशन के नव निर्वाचित महा सचिव अधिवक्ता एस. एस. ठाकुर ने किया.कार्यक्रम में राज्य अधिवक्ता परिषद से सचिव मोइन खान, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से अध्यक्ष रमन पटेल सचिव मनीष तिवारी , डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से अध्यक्ष आर के सैनी जी, एडवोकेट आशीष त्रिवेदी असीम त्रिवेदी जी महाकोशल चैम्बर ऑफ़ कामर्स से अध्यक्ष रवि गुप्ता, जबलपुर चैम्बर ऑफ कामर्स से प्रेम दुबे आयकर , सेंट्रल व स्टेट जी एस टी विभाग के अनेक अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर  एम. एम. नेमा एड. , निदेशकपदेन व्ही .के दवे एड. , राजीव नेमा एड. ,मधु अग्रवाल सीए नव निर्वाचित उपाध्यक्ष द्वय अधिवक्ता दिनेश चन्द्र सिंघल एड. , राधेश्याम साहू एड. , सचिवद्वय विशुद्ध जैन एड. , अशोक बालानी एड. , निर्वाचित निदेशकगण शिव प्रकाश श्रीवास्तव एड. , अनंत मिश्रा एड. , देवांग बावीशी एड. , प्रवीण जोशी एड. , सतीश नेमा एड. , आनंद कुमार नेमा एड. , दीपक पोपटएड., संजय नेमा एड. , नीतेश नेमा एड. , अब्दुल फरीद खान एड. , निदेशक मनोनीत आशीष नेमा एड. , सिद्धार्थ शुक्ला एड. , श्रीराम नानवानी एड. , सचिन मिश्रा एड., पवन नेमा एड. परेश वर्मा एड., , कोषाध्यक्ष राजेश जैन ‘राजा’ एड. , मनीष मिश्रा एड. की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button