टी-20 वर्ड कप क्रिकेट सट्टा : घर में लगाए जा रहे थे दांव, दो आरपियों के साथ 12 हजार नगदी, 7 मोबाइल जब्त

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में पाकिस्तान और आस्टेलिया के बीच सेमीफायनल मैच के दौरान खिलाए जा रहे सट्टे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को करीब 12 हजार रूपये, 7 मोबाइल के साथ दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार थाना गोहलपुर में सूचना मिली कि गाजीनगर में मंजूर अहमद अंसारी अपने घर में टी 20 वल्र्ड कप के पाकिस्तान और आस्टेलिया के सेमीफ ाइनल मैच में रनों पर हार जीत का दाव लगवाकर किकेट का सट्टा खिला रहा है । जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर घर के कमरे का गेट खोलकर देखा तो तीन व्यक्ति कमरे में बैठकर टीव्ही पर टी 20 वल्र्ड कप टूर्नामेंट के पाकिस्तान और आस्टेलिया का सेमीफ ाईनल मैच लाईव देख रहे थे । मैच का 18 वां ओवर चल रहा था आस्टेलिया बैटिंग कर रहा था तीनों व्यक्ति मोबाइल पर ग्राहकों से मैच के रनों पर दाव लगवाकर 2 रजिस्टर में हिसाब मेंनटेन कर रहे थे। मोबाइल फ ोन के 2 चार्जर , एक एक्सटेंशन बोर्ड, मोबइाल फ ोन , रजिस्टर एवं सामान रखा हुआ था।
एक आरोपी फरार
पुलिस की घेराबंदी देखकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि मंजूर अहमद अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी गाजीनगर गोहलपुर, नौशाद अली उम्र 48 वर्ष निवासी गाजीनगर को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने भागने वाले का नाम जिया उर्फ जियाद्दीन निवासी अंसारनगर बताया। आरोपियों के कब्जे से एक आईकोनिक कम्पनी की एलसीडी, मय रिमोट, एक सेटअप बाक्स, 2 रजिस्टर, 2 पैन, सात मोबाइल एक एक्सटेंशन बोर्ड जब्त कर, कार्रवाई की।