
मध्यप्रदेश का टीकमगढ़ 2 घंटे की बारिश में पानी पानी हो गया। सड़क, बाजार, गलियां, घर-दुकानों, यहां तक कि सरकारी दफ्तरों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। गर्ल्स हॉस्टल में पानी भरने से वहां रह रही लड़कियां फंस गई। इसके बाद होमगार्ड का दल बचाव कार्य के लिए भेजा गया। यहां दो घंटे में ही 5 इंच से ज्यादा पानी बरस गया।
इंदौर के महू और आसपास भी तेज बारिश हुई। जिसके बाद पातालपानी फॉल उफान पर आ गया। यहां गंभीर नदी पर बने रपटे पर पानी आ जाने से दो गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया। आकाशीय बिजली गिरने से घरों में लगे इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए।
मध्यप्रदेश में अगले 72 घंटे यानी 3 दिन बाद बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह प्रदेश को फिर से तरबतर कर देगा। इंदौर-उज्जैन संभाग में भारी बारिश का अनुमान है। जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग भी भीगेंगे।
टीकमगढ़ में जनपद कार्यालय में डेढ़ फीट तक पानी भरा
टीकमगढ़ में पिछले तीन दिन से लोग उमस भरी गर्मी और धूप से परेशान थे। बुधवार दोपहर 3 बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज बारिश शुरू हो गई। जोरदार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। करीब डेढ़ घंटे से लगातार बारिश से जनपद कार्यालय में भी पानी भर गया।