झारखंड में मिली माधवनगर से लापता नाबालिग किशोरी, ऑपरेशन मुस्कान के तहत माधवनगर पुलिस को मिली सफलता

कटनी, यशभारत। माधवनगर थाना क्षेत्र से अचानक गायब हुई एक नाबलिग किशोरी को पुलिस ने झारखंड से खोजकर परिजनों का सुपुर्द किया है। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि अपहृत बालिका के पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि बालिका बिना किसी सूचना के घर से अचानक गायब हो गई। घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। एसपी अभिजीत रंजन ने थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर एवं निवार चौकी प्रभारी दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने शहर के विभिन्न सीसीटीवी कैमरों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया, जिसमें अपहर्ता को कटनी रेलवे स्टेशन की ओर जाते हुए देखा गया। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साधनों का उपयोग कर तलाश आरंभ की। जांच के दौरान यह पता चला कि अपहर्ता झारखंड में है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम को झारखंड भेजा गया। टीम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर संयुक्त रूप से सघन प्रयास किए और अपहर्ता को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया। कार्यवाही में टीआई अनूप सिंह ठाकुर, एसआई दुर्गेश तिवारी, एएसआई राम नरेश मिश्रा, एएसआई रमाकांत दुबे, कमलेश्वर शुक्ला, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, आशीष श्रीवास, गौरव सेन, देवेश कुमार, आरक्षक शैलेश गौतम, अरविंद कुशवाहा, महिला आरक्षक वंदना की भूमिका रही।
बड़वारा पुलिस ने क्षेत्र की दो गुमशुदा बालिकाओं को मिलाया परिजनों से
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह द्वारा अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशों के फलस्वरूप बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में विगत दिवस दो अपहृताओं को राजकोट गुजरात एवं मदारी टोला बड़वारा से दस्तयाब किया गया। दस्तयाबी के बाद अपहर्ताओं को परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस सफलता मेंं एएसआई रामनाथ साकेत, साइबर सेल प्रधान आरक्षक प्रशांत, आरक्षक सतेंद्र सिंह, आरक्षक गौरीशंकर, महिला आरक्षक पूजा त्यागी, महिला आरक्षक गंगोत्री की सराहनीय भूमिका रही।

