जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
झमाझम तेज बारिश ने खोली नगर निगम और स्मार्ट सिटी की पोल तमाम दावों की पहली ही तेज बारिश ने निकाली हवा

सागर| नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि इस बारिश में शहर में कहीं भी जल भराव की स्थिति नही होगी लेकिन कल शाम को हुई दो घँटे मूसलाधार बारिश मे सभी दावे फेल हुये l
मूसलाधार बारिश के कारण शहरवासियों के मकानों में दो दो फुट पानी भर गया
भारी बारिश के बीच यश भारत संवाददाता ने इस सबंध में शहरवासियों से बात की तो उनका गुस्सा स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों पर फूटा ,वार्डवासियों का कहना था कि बारिश के पहले नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने बड़े बड़े दावे किये थे पर पहली ही जोरदार बारिश ने सब पोल खोल कर रख दी देखना होगा कि अभी तो ये मानसून की पहली तेज बारिश है आगे औऱ शहरवासियों को कितना इस तेज पानी से दिक्कतें उठानी पड़ेंगी अगर जल भराव और घरों के अंदर पानी भरता है तो शहर वासियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगाl