जेल भेजे गए गांजा तस्करी के आरोपी रायपुर से चित्रकूट जा रही थी गांजा की खेप….
कटनी, यशभारत। रेल पुुलिस द्वारा कटनी रेलवे स्टेशन में 19 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है। इस मामले में पूछताछ में रेल पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं, जिसकी जांच रेल पुलिस द्वारा की जा रही है। पकड़े गए युवक रायपुर छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर चित्रकूट जा रहे थे, इसके पहले ही रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
इस कार्यवाही में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने एवं उनकी टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। इस मामले में पुलिस ने जिन दो युवकों को हिरासत में लिया, उसमे अवनीश कुमार उर्फ टिंकू पांडे पिता मनोज कुमार पांडे उम्र 27 साल निवासी ग्राम सुरसेन थाना सरधुआ जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश एवं दूसरा आरोपी रमाकांत उर्फ मोनू वर्मा पिता रेवतीरमण वर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम कसहाई थाना कर्वी जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश शामिल है। आरोपी अवनीश कुमार पांडे के पिट्ठू बैग के अंदर सफेद पालीथीन में खाकी टेप से लिपटा हुआ एक पैकिट मादक पदार्थ गांजा नमी युक्त मिला। जिसका तोल ईलेक्ट्रानिक तराजू से कराने पर 9 किलो 800 ग्राम कीमत 1 लाख 96 हजार एवं दूसरे आरोपी रमाकांत उर्फ मोनू वर्मा के प्लास्टिक की सफेद बोरी में सफेद पालीथीन में खाकी रंग के टेप से लिप्टा हुआ मादक पदार्थ गांजा का पैकिट मिला, जिसका तौल किया गया, जिसका वजन 9 किलो 900 ग्राम कीमती 1 लाख 98 हजार रूनए कुल 19 किलो 700 ग्राम कुल कीमती 3 लाख 94 हजार रूपए शामिल है।
टे्रनों से हो रही गांजा तस्करी को रोकने जीआरपी मुस्तैद
जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने टे्रनों से हो रही गांजा तस्करी को रोकने जीआरपी मुस्तैद है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। पिछले काफी समय से लगातार इस तरह की सूचनाएं मिल रही थी कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से कुछ लोग गांजा की तस्करी कर रहे हैं और कटनी आकर दूसरी टे्रनों से उत्तरप्रदेश में डिलीवरी दे रहे हैं।
टीआई ने बताया कि सूचनाएं प्राप्त करने के बाद जीआरपी स्टाफ के साथ मुखबिरों को सक्रिय किया गया है और गांजा की तस्करी रोकने की तरफ कार्य किया जा रहा है। इस मामले मेें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर इंसरार मंसूरी, उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल सुश्री सारिका पांडे से भी मार्गदर्शन लिया जा रहा है।