जूनियर डॉक्टरों पर चाकूबाजी के 5 आरोपी गिरफ्तार : 5 घंटे में ही पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों पर चाकूबाजी करने वाले 5 आरोपियों को तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 5 घंटे में ही दबोच लिया।
जानकारी अनुसार मेडिकल कॉलेज में झगड़ा होने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस को मुकेश छावड़ा उम्र 23 वर्ष निवासी सागर , जो वर्तमान में हॉस्टल नम्बर 1 मेडिकल कॉलेज जबलपुर में रहता है, ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में इंटर्रशिप कर रहा है। जब वह अपने दोस्तों के साथ गणेशजी की मूर्ति बिठाने के लिये हास्टल नम्बर 3 से मूर्ति लेकर हॉस्टल नम्बर 1 की तरफ जा रहा था कि जैसे ही हास्टल नम्बर 1 के सामने मेन रोड पर पहुंचे तभी अज्ञात युवाओं ने गालीगलौच शुरु कर दी। उसने गालियां देने से मना किया तो एक राय होकर मारपीट करने लगे और उनमें से एक आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी । इसी दौरान अजय पटैल ने अपने पास रखी चाकू जैसी चीज निकालकर हमला किया उसने हमला रोका तो घायल हो गया। इस दौरान साथी प्रकाश , हरफू ल चौधरी , अनवेश प्रताप सिंह ने बीच बचाव किया, अजय पटैल नाम के लड़के ने चाकू से हमला कर प्रकाश एवं अनवेश के पेट एवं हरफूल को पीठ में चोटें पहुचा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए मुख्य आरोपी अजय पटेल उर्फ अज्जू पिता गोविंद पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी टेमरभीटा थाना गोरा बाजार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते हुए मारपीट करने वाले अन्य साथी दुर्गेश पटेल उम्र 19 वर्ष, दीपक पटेल उम्र 20 वर्ष, अभिषेक भारती उम्र 20 वर्ष एवं एक 17 वर्षीय किशोर सभी निवासी टेमरभीटा थाना गोराबाजार को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तारी की जा रही है।