जबलपुरमध्य प्रदेश
जुए के फड़ पर छापा : 3 जुआड़ी गिरफ्तार, 5 हजार, 3 मोबाइल सहित 3 बाइक जब्त

जबलपुर, यशभारत। चरगवां पुलिस ने खेत में जमे फड़ पर दबिश देकर, 3 जुआडियो से 5 हजार 480 रूपये, 3 मोबाईल एवं 3 जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि खेत में फड़ संचालित हो रहा है। जिसके बाद घेराबंदी कर, अशोक जैन निवासी ग्राम चरगवां, सतेन्द्र पाठक निवासी ग्राम पथरिया, समर सिंह राजपूत निवासी ग्राम चरगंवा को दबोचकर 5 हजार 480 रूपये , 3 कीपेड मोबाइल, एवं बाइक क्रमांक एमपी 20 केजी 8674,बाइक क्रमांक एमपी 20 एमजेड 2635 एंव बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएफ 1208 जब्त करते हुये कार्रवाई की गई।