जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश : 4 जुआरियों से 7 हजार सहित तीन बाइक और तीन मोबाइल जब्त

जबलपुर, यशभारत। कुण्डम के चौरई में लगे जुए फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 4 जुआडियो को पकड़ते हुये 7020 रूपये एवं 3 बाइक एवं 3 मोबाईल जब्त कर कार्रवाई की।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम चौरई में जुआ फड़ लगाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर, घेराबंदी करते हुए आरोपी बचन मरावी निवासी ग्राम हरदुलीकला , केशव चक्रवर्ती निवासी ग्राम भैंसदेही , ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम चौरई, दान सिंह परस्ते निवासी ग्राम चौरई को दबोचकर 7 हजार 20 रूपये तथा केशव उर्फ केशू चक्रवर्ती से एक टेक्नो कम्पनी का मोबाइल प्लेटिना मोटर सायकल क्रमंाक एमपी 20 एन एन 5241, तथा ओमप्रकाश यादव से एक एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसके 9350, एवं बचन मरावी से मोटर सायकल पेशन प्रो क्रमांक एमपी 20 एनजी 9579 एवं वीवो कम्पनी का मोबाइल, तथा दान सिंह परस्ते से एक जियो कम्पनी का मोबाइल जब्त करते हुये कार्रवाई की।