जीजा साले मिलकर बेच रहे थे अवैध शराब : किराने-सब्जी की दुकान से अवैध शराब बरामद , शिकायत के बाद CSP ने की कार्रवाई

रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में दो दुकानों से अवैध शराब बरामद की गई। अवैध रूप से शराब की बिक्री की सूचना पर बुधवार को सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान एक किराना और एक सब्जी दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। लक्ष्मी चौराहे के पास स्थित दुकानों में अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी।
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि किराने और सब्जी की दुकानों की आड़ में देशी और विदेशी शराब की बिक्री की जा रही थी। छापेमारी के दौरान दोनों दुकानों से लगभग 500 सीसी देशी और विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने दुकानदार राहुल साकेत और हीरालाल प्रजापति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सुबह से देर रात तक अवैध शराब की बिक्री होने से शराबियों और सामाजिक तत्वों का आतंक है, जिससे मोहल्लेवासी परेशान रहते हैं। इस मामले की शिकायत जब सीएसपी रितु उपाध्याय को मिली तो उन्होंने संबंधित थाने को बताए बिना ही मौके पर पहुंचकर एक किराने और दूसरी सब्जी की दुकान में छापेमारी की। जहां दोनों दुकानों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।