कटनीमध्य प्रदेश
जीएसटी विभाग की बैठक, व्यापारियों की शंकाओं का समाधान
कटनी। जीएसटी परिषद की 53 वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में चर्चा एवं शंकाओं के समाधान हेतु केन्द्रीय जीएसटी जबलपुर आयुक्तालय के प्रभाग कटनी द्वारा आज 15 जुलाई को व्यापार और उद्योग जगत के साथ, प्रभागीय कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया I
मीटिंग की अध्यक्षता कटनी प्रभाग के सहायक आयुक्त राजेश पुराविया ने की। व्यापार और उद्योग संगठनो के सदस्यों एवं करदाताओं ने बैठक में भाग लिया और 22 जून को आयोजित जीएसटी परिषद की 53 वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में उनको विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी शंकाओं का उचित निराकरण किया गया |