जीआरपी ने रीवा की महिला से पकड़ी 50 हजार की शराब
कटनी। रेल पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक।महिला को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। महिला रीवा की रहने वाली है और ट्रॉली बेग एवं पिट्ठू बैग में शराब रखकर बिहार ले जा रही थी, इसके पहले ही जीआरपी ने शराब जब्त करते हुए मामला दर्ज किया। जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में जीआरपी द्वारा स्टेशन की चेकिंग के अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान प्लेटफार्म नम्बर 2 पर एक महिला संदिग्ध अवस्था में मिली। उससे पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर थाने लाकर उससे पूछताछ की गई और ट्रॉली बैग व पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई, जिसमे शराब रखी हुई पाई गई। महिला से शराब ब्लंडर प्राइड 24 बोतल और ब्लैक डॉग 24 बोतल को जब्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है। कार्यवाही में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, उपनिरीक्षक अनिल मरावी, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शर्मा, मनोज मिश्रा, आरक्षण सरफराज, ओमकार, महिला आरक्षक स्वाति सिंह सहित अन्य स्टाफ की भूमिका रही।