जिला बदर का उल्लंघन करते आरोपी गिरफ्तार : लखनादौन पुलिस की कार्यवाही

सिवनी यश भारत-जिले की लखनादौन पुलिस ने जिला बदर का उल्लंघन करते एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। लखनादौन थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक जिला बदर बदमाश लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत घूम रहा है।
जिसके बाद दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया। थाना लखनादौन क्षेत्र के कुख्यात बदमाश आकाश परधान परधान उम्र 30 वर्ष के विरूद्ध पूर्व से दुष्कर्म, अडीबाजी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, के अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला दंडाधिकारी ने उसे एक वर्ष की अवधि के लिए सिवनी जिले से बाहर जिला बदर किया गया था।
इस आदेश के पालन में बदमाश को जिला सिवनी के बाहर जिला कटनी छोडा गया था। लेकिन वह जिला बदर का उल्लंघन करते हुए घूम रहा था। पुलिस ने लोगो से कहा है कि यदि को व्यक्ति संदिग्ध नजर आ रहा हो तो उसकी जानकारी पुलिस को दें।