जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जिला पंचायत सीईओ ने किया कुंडम के गांवों का भ्रमण.- मडई शाला के प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश.

विकास कार्यों एवं दस्तक अभियान का लिया जायजा.

जबलपुर – जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना ने आज जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम मडई, मखरार, जुझारी एवं फिफरी का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया ।
सीईओ जिला पंचायत ने सर्वप्रथम ग्राम मडई की शासकीय शाला का निरीक्षण किया और बच्चों से चर्चा की । उन्होंने माध्यमिक स्कूल मडई में शिक्षा का स्तर खराब नहीं पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये । सीईओ ने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया एवं मीनू के अनुसार स्वादिष्ट भोजन बनाने के निर्देश स्व सहायता समूह को दिये ।

d581232b f7f8 4e91 a73f f378d9e93f8d
डॉ सिडाना ने विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत निर्मित की जा रही तालाबों का जायजा लिया तथा संबंधित उपयंत्री, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को आवश्यक निर्देश दिये । उन्होंने जुझारी में तालाब की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये तथा मखरार में पौधारोपण के कार्य में छोटे पौधों के स्थान पर बड़े पौधे लगाने के निर्देश दिये ।

 

2545f513 661a 4058 b3d3 299fd528e900

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत की सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से घर जाकर चर्चा की तथा आवासों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने की समझाइश दी । आवास प्लस के तहत स्वीकृत आवासों का निर्माण तीन दिवस में प्रारंभ करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को दिये ।

f75fe138 3dee 4a6e b4e8 292da6a2b9c2

जिला पंचायत की सीईओ ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत फिफरी में दस्तक अभियान के तहत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण का कार्य भी देखा । उन्होंने मखरार एवं तिलसानी में दस्तक अभियान के तहत घर-घर दस्तक देकर बच्चों के किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण के लिये स्वास्थ्य विभाग की एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू तथा आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्त्ताओं की तारीफ की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button