जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाईः गड़बड़ी करने वाले तीन सब इंजीनियरों का कटेगा पांच दिन का वेतन

जबलपुर,। जिला पंचायत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिजु बाफना ने बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 19-20 में किए गए कार्यो की समीक्षा और उनकी मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चल रहे कामों को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। साथ ही महत्वपूर्ण कामों की समय सीमा 15 दिन तय की।
समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत जबलपुर एवं सिहोरा में तैनात सब इंजीनियर के कामों की भी समीक्षा की गई, जिसमें तीन सब इंजीनियर के काम में गड़बड़ी मिली। सीईओ ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और तीनों का पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्हें हिदायत दी कि यदि समय रहते काम की रफ्तार नहीं बढ़ाई तो आगे सख्त कार्रवाई भी जाएगी।
कई योजनाओं की हुई समीक्षा
बैठक में समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी बाफना ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि अपूर्ण कार्य को समय पर पूरा करें। समय सीमा का पालन न करने वालों पर अब कार्रवाई करने के भी संकेत बैठक में दे दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत से जुड़े संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक दो के अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयनितों की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई है। इस सूची को कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 107 सहित परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।