जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जिला चिकित्सालय के नई जगह के निर्माण पर विचार, आयुर्वेद कॉलेज का निर्माण भी जल्द पूरा होगा : विधायक शैलेंद्र जैन

बीएमएसी में मर्जर के संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने विधायक शैलेंद्र जैन से मुलाकात कर अपनी बात रखी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय के मर्जर के बाद जिला अस्पताल का अस्तित्व बनाए रखने के साथ नई जगह पर स्थापित करने के संबंध में विचार किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से चर्चा की जाएगी।

यह बात सागर विधायक शैलेंद्र जैन से मुलाकात करने पहुंचे जिला चिकित्सालय के चिकित्सको से कही है। जिला चिकित्सालय के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्ज किए जाने के निर्णय के बाद उनसे मुलाकात करने पहुंचे चिकित्सको ने मर्जर के बाद सामने आने वाली अपनी चिंता और कठिनाइयों से उन्हे अवगत कराया।

विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सकों को बताया कि अभी हमने बीएमसी की सीट वृद्धि और सेवाओं में विस्तार के तहत यह अंतरिम व्यवस्था बनाई है। बीएमसी में सीट वृद्धि हेतु जिन संसाधनों की आवश्कता है वे अभी तत्काल उपलब्ध नहीं है। इसके तहत ही जिला चिकित्सालय का मर्जर किया गया है। इसका यह आशय नहीं है कि जिला चिकित्सालय का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। तात्कालिक व्यवस्था में सभी चिकित्सको की वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए कार्य विभाजन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री व सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला तथा आवश्यकता पड़ी तो माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी इस विषय पर चर्चा कर आपकी चिंता और कठिनाइयों को हल करने का प्रयास किया जाएगा।

विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर से बीएमसी की सीटें 100 से बढ़कर 250 हो जाएगी। जिससे 250 विद्यार्थियों को चिकित्सक बनने का मौका मिलेगा। यह उन सभी गरीब परिवारो के लिए वरदान है जो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की महंगी फीस का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।इससे हमें 150 डॉक्टर्स अधिक प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि हम सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और विकेंद्रीकरण के तहत आवश्यकतानुसार शहर में अन्यत्र स्थान पर नवीन जिला चिकित्सालय के निर्माण लिए विचार कर मुख्यमंत्री और मंत्री महोदय से चर्चा करेंगे।

 

आचार्य विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय निर्माण हेतु विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने किया स्थल निरीक्षण

शहर में स्थापित होने जा रहे आचार्य विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कर शहर की जनता को शीघ्रता से इसका लाभ दिलाने के लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने रविवार को जिला आयुष अधिकारी डा जोगेंद्र ठाकुर और उनकी टीम के साथ भोपाल रोड स्थित लहदरा नाका पर चिकित्सालय के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।

विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि केंद्र सरकार ने सागर में खोले जा रहे आयुर्वेद महाविद्यालय के निर्माण के लिए 70 करोड़ रुपए की स्वीकृती दी गई है। यह राशि 60 अनुपात 40 में होगी, जिसमे प्रथम चरण में महाविद्यालय का निर्माण और 100 बिस्तर का चिकित्सालय संचालित किया जाएगा ।

आयुर्वैदिक महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से चिकित्सा के क्षेत्र में सागर निरंतर आगे बढ़कर नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। इसी दिशा में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सागर में आयुर्वेद के माध्यम से चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए आयुर्वेद महाविद्यालय स्वीकृत कराया था। सागर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने इसका नामकरण आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम से किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu