भोपालमध्य प्रदेश
जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा : परिजनों और डॉक्टरों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

मंडला lजिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया। पड़ाव वार्ड निवासी दुर्गेश सिंगरोरे (उम्र 35 वर्ष) को फांसी लगाने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई मुकेश सिंगरोरे का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने मारपीट की। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मुकेश ने गार्ड के साथ मारपीट की। इसके साथ ही कैजुअल्टी में मौजूद डॉक्टरों से अभद्रता की और गाली-गलौज की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मृतक के भाई को पुलिस द्वारा ले जाते समय अस्पघताल के सुरक्षा गार्ड्स एवं अन्यन स्टॉरफ के लोगों के द्वारा मारपीट करते दिखाई दे रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। डॉक्टरों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। डॉक्टरों ने डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत उचित कार्यवाही की मांग की है।
—————————00–