मध्य प्रदेशराज्य
जिम्मेदार नींद में : एक ही सीसी सड़क का हुआ 5 बार निमार्ण

दमोह lपथरिया-जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खैजरा लखरोनी के ग्राम भैंसा में एक ही जगह पाँच बार सीसी सड़क की राशि निकाली गई हैं जबकि उस ओर पूरा कृषि क्षेत्र हैं और तालाब के किनारे पर लोगों के बाड़े है जो सड़क पर भी अतिक्रमण किए हुए है सोचने वाली बात यह है कि एक जगह पर आमने – सामने,आगे पीछे लोगों के नाम व घर का उल्लेख कर शासकीय राशि की निकासी की गई बताया जा रहा है l
इनका कहना है…..
सीसी सड़क की जांच कराई जाएगी उसके उपरांत कार्यवाही करेंगे।
जनपद पंचायत प्रभारी सीईओं राम भरत कटारे







