जहरीली गैस से 4 साल के मासूम की मौत, बहन, मां-पिता बेहोश : मकान मालिक ने घुन से बचाने के लिए सल्फास से बने कीटनाशक का गेहूं पर किया था छिड़काव

ग्वालियरl। ग्वालियर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कीटनाशक के छिड़काव से बनी जहरीली गैस से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन, मां-पिता बेहोश हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है l
जानकारी के अनुसार घटना गोला का मंदिर प्रीतम विहार कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि यहां एक मकान के पोर्च में भरे गेहूं को घुन से बचाने के लिए मकान मालिक ने सल्फास से बने कीटनाशक का छिड़काव कर दिया था। फिर घर के सारे दरवाजे बंद कर दिए थे।
पोर्च के सामने दो कमरों में किराए से रहने वाला परिवार इस कीटनाशक से बनी जहरीली गैस का शिकार हो गया।
भिंड के मालनपुर टूडीला गांव के रहने वाले सत्येन्द्र शर्मा (उम्र 51 साल) ग्वालियर के महाराजपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। सत्येन्द्र अभी ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में प्रीतम विहार कॉलोनी में श्रीकिशन यादव के मकान में किराए से रहते हैं।
सत्येन्द्र के परिवार में पत्नी रजनी, छोटी बेटी छाया (13) व बेटा करुआ उर्फ वैभव शर्मा (4 साल) रहते है। जिस मकान में यह परिवार रहता है। वह तीन मंजिला है। किराएदार नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, जबकि मकान मालिक तीसरी मंजिल पर रहते हैं। जैसे ही किराएदार नीचे उतरे मकान मालिक का बेटा बेहोश पड़ा था जिसे वह लेकर तीसरे वाले में पहुंचे लेकिन जहां पड़ोसी पहुंचे तो देखा की बेटी की मौत हो चुकी थी जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है परिवार की हालत नाजुक बताई जा रही है पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया हैl







