जल्दी पढ़े…काम की खबर : यह है ग्राम न्यायालय की बैठक की प्रस्तावित तिथियाँ…..

नरसिंहपुर ,यशभारत। उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 के अंतर्गत सुनवाई योग्य प्रकरणों की कार्यवाही एवं सुनवाई हेतु ग्राम न्यायालय नरसिंहपुर में मई एवं जुलाई माह को प्रस्तावित मासिक तिथियां अनुमोदन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंहपुर को भेजी गई हैं।
इस सिलसिले में थाना स्टेशनगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम के लिए न्यायालय की बैठक थाना स्टेशनगंज कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम 17 मई को, थाना गोटेगांव, ठेमी एवं मुंगवानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना गोटेगांव, ठेमी एवं मुंगवानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम 24 मई को और थाना करेली के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना करेली के अंतर्गत आने वाले ग्राम 31 मई को होगी।
इसी तरह थाना स्टेशनगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना स्टेशनगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम 7 जून को, थाना गोटेगांव, ठेमी एवं मुंगवानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना गोटेगांव, ठेमी एवं मुंगवानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम 14 जून को, थाना करेली के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना करेली के अंतर्गत आने वाले ग्राम 21 जून को और थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम 28 जून को होगी।
थाना स्टेशनगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना स्टेशनगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम 5 जुलाई को, थाना गोटेगांव, ठेमी एवं मुंगवानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना गोटेगांव, ठेमी एवं मुंगवानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम 12 जुलाई को, थाना करेली के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना करेली के अंतर्गत आने वाले ग्राम 19 जुलाई को और थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम हेतु ग्राम न्यायालय की बैठक थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम 26 जुलाई को होगी। यह जानकारी न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय नरसिंहपुर राधाकृष्ण यादव ने दी है।