जबलपुरमध्य प्रदेश

जमानत के विरोध में इनामी सटोरियों ने कहा- जान से कर देंगे खत्म, दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री के पिता मुरलीधर खत्री पर एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। ओमती में सटोरियों की जमानत का विरोध करने वाले पीडि़त को धमकाने वाले फरार सटोरिये दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री के पिता मुरलीधर खत्री पर प्रकरण दर्ज कर, पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

जानकारी अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मनिन्दर सिंह कंधारी निवासी चिन्तामन साहू कालोनी महानद्दा जबलपुर ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि उसकी रिपोर्ट पर थाना ओमती में मुरलीधर खत्री के बेटे दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री एवं हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी के खिलाफ पंजीबद्ध किया गया है। अपराध में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री के द्वारा जिला न्यायालय जबलपुर में पेश किया था। जिसमें 9 जुलाई 2022 को वह अपने अधिवक्ता निखिल तिवारी के साथ आपत्ति प्रस्तुत करने न्यायालय गया था, कोर्ट के बाहर दिलीप खत्री के पिता मुरलीधर खत्री अपने 3-4 साथियों के साथ आए एवं उसके साथ गाली-गलौज करने लगे तथा केस वापस लेने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें और जसलीन को जान से खत्म कर देगें। पीडि़त ने बताया कि अधिवक्ता निखिल तिवारी ने मुकदमें में पैरवी करने से मना कर दिया है। उसके परिवार को जान का खतरा है। एसपी द्वारा थाना प्रभारी ओमती को तत्काल विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर थाना ओमती में मनिन्दर सिंह कंधारी कि शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मुरलीधर खत्री एंव अन्य की सरगर्मी से तलाश जारी है।

यह है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि 24 मई 2022 को मनिन्दर सिंह कंधारी 59 वर्ष निवासी साहू कालोनी महानद्दा प्लाट न. 6 ने एक लिखित शिकायत की थी कि वह रेल्वे से रिटायर्ड है, रसल चौक पर उसका वर्ष 2011 से मार्च 2020 तक चावला रेस्टोरेंट था । जो उसका बेटा जसलीन चलाता था। वर्ष 2015 सें पत्नि का स्वास्थ खराब होने के कारण वह अक्सर इलाज हेतु दिल्ली जाने लगा, रेस्टोरेंट का पूरा काम उसका बेटा संभालने लगा। वर्ष 2015 में ही उसे जानकारी लगी कि उसके बेटे की दोस्ती आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले दिलीप खत्री , दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी से हो गयी है, जो उसके बेटे को क्रिकेट के सट्टे की लत लगवाकर सट्टा खिलवा रहे हैं तथा 1 करोड के आसपास का कर्ज होना बताकर उसके बेटे को परेशान कर रहे हैं एवं आईपीएल क्रिकेट में हारे हुये रूपये और उस पर ब्याज की मांग की जा रही है। वह रेस्टोरेंट पहुंचा उसके रेस्टोरेंट में दिलीप खत्री , दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी मिले । जिन्होंने कहा कि आपके बेटे के उपर करोड़ो का कर्ज है, पैसे दो नहीं तो आपके बेटे को मार दिया जायेगा।

जून 2018 में संजय खत्री ने उसके एस.बी.आई खाते में 35 लाख रूपये आर.टी.जी.एस. किये एवं आर.टी.जी.एस. किये हुये 35 लाख रूपये निकालने के लिये डरा धमकाकर सैल्फ का चैक लेकर वही 35 लाख रूपये अपने साथी दीपक कुमार उपरालिया को भेज कर निकाल लिये तथा इसके साथ ही चावला रेस्टोरेंट बेचने का एग्रीमेंट नेपियर टाउन स्थित उमेश कुशवाहा एडवोकेट के आफिस में डरा धमका कर करवाया, एग्रीमेंट को पढऩे नहीं दिया। लगातार ब्याज के बढते रूपयों को न चुका पाने के कारण उसे लगातार डराते धमकाते हुये कहने लगे कि अगर पैसे नहीं दिये तो झूठे मामले में फ ंसा देंगे, जून 2019 में सट्टे और ब्याज के अवैध रूपयों की लिखापढी के लिये उस पर दबाव बनाया गया उसके एस.बी.आई खाते मे दिलीप खत्री के द्वारा 40 लाख रूपये आरटीजीएस किये गये तथा आर.टी.जी.एस. किये हुये रूपयो को निकालने के लिये उससे सैल्फ का चैक एवं एटीएम कार्ड लेकर उसके खाते से डाले गये 40 लाख रूपये निकलवा लिये गये तथा उससे एक एग्रीमेंट चावला रेस्टोरेंट को बेचने का करवा लिया गया। जिसमें जून 2018 में संजय खत्री द्वारा दिये गये 35 लाख रूपये को जोड़कर 75 लाख रूपये ब्याज लेना बताया गया इसके बाद विवेक खत्री ने नेपियर टाउन स्थित अपने घर के नीचे बने आफिस में उसके बेटे को बुलवाकर एक लाख 25 हजार रूपये प्रतिमाह की बीसी/किटी चालू करवा दी, 3 महीने बाद किटी के लगभग 17 लाख रूपये उसके बेटे से दिलीप खत्री, संजय , विवेक तीनों भाईयों ने छीन ली, इतना रूपया देने के बाद भी इन लोगों का ब्याज लगातार बढ़ता रहा।

बंधक बनाकर करवा ली रजिस्ट्री

सभी चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री करने के लिये लगातार धमकाकर नुकसान पहुंचाने का दबाव बनाने लगे, सभी के लगातार डराने धमकाने व अपने बेटे को बचाने के खातिर मजबूरीवश उसे उनकी सारी बातें माननी पड़ी, उसके महानद्दा स्थित मकान पर सभी ने आकर बंदूक, पिस्टल दिखाकर उसके पत्नि एवं बेटों को बंधक बनाकर उसे धमका कर रजिस्ट्री आफि स कलेक्ट्रेट भिजवाया, लगातार मिल रही धमकियों के डर व परिवार के सदस्यों की जान बचाने के खातिर मार्च 2020 में उसने चुपचाप महानद्दा स्थित स्वयं के मकान एवं चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री कर दी थी। शिकायत पर थाना ओमती में 24 मई 2022 को दिलीप खत्री, दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी के खिलाफ मामला कायम कर किया गया था।

ईनाम की घोषणा

दिलीप खत्री पिता मुरलीधर खत्री 30 वर्ष ,
संजय खत्री पिता मुरलीधर खत्री 32 वर्ष,
विवेक खत्री पिता मुरलीधर खत्री 28 वर्ष, तीनों निवासी नेपियर टाउन,
विक्की उर्फ हरीश मनानी पिता तुलसीदार मनानी 33 वर्ष निवासी 440 नेपियर टाउन, अंकित उर्फ छुट्टू पमनानी पिता इंद्रकुमार पमनानी 27 वर्ष निवासी अनूप विहार तिलहरी कि गिफ्तारी पर चार-चार हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषण एसपी ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button