जबलपुरमध्य प्रदेश
जब पुलिस को देखकर घरेलु गैस सिलेंडर लेकर दौड़ा आरोपी : 7 गैस सिलेंडर 7 सौ रुपये जब्त

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर पुलिस ने अवैध गैस रिफलिंग करते हुए आरोपी को दबोचकर, ऑटो सहित सात गैस सिलेंडर और सात सौ रुपये जब्त किए है। पकड़ा गया आरोपी पुलिस को देखते ही सिलेंडर लेकर भागने लगा, लेकिन बाद में थकहार कर रोड में ही बैठ गया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी लंबे समय से अवैध गैस रिफलिंग के गोरखधंधे में जुटा था, जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि जानू नामदेव पति राजेश नामदेव 22 साल छोटी बजरिया में किराए से रहता है। जो खालसा कॉलेज के पीछे चोरी-छुपे अवैध गैस रिफलिंग कर रहा था। जिसे रंगे हाथों दबोचा गया। आरोपी से एक ऑटो और मशीन सहित सिलेंडर जब्त किए है।