जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहीः 52 अस्पतालों में मरीज भर्ती पर रोक लगाने वाली लिस्ट को बताया फर्जी
जबलपुर, यशभारत । स्वास्थ्य महकमा अपने कर्तव्यों और कार्यों को लेकर लगातार लापरवाह साबित हो रहा है। कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर उन अस्पतालों की सूची जारी की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज भर्ती पर रोक लगाने की बात कही थी। इसके कुछ देर बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को खंडन जारी करना पड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोशल मीडिया पर चली अस्पतालों की सूची फर्जी बताते हुए नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर से लिस्ट जारी होने की बात कही।