जबलपुर स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार की दर्दनाक मौत; दो घायल

जबलपुर यश भारत| दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जलहरी तिराहे के पास एक ट्रक की चपेट में आ जाने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है | वहीं सड़क हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है हादसे की खबर चित्र में आग की तरह फैली और घटनास्थल पर देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा वही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करते हुए घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर मामला जांच में लिया है|
प्राप्त जानकारी अनुसार जबेरा थाने के जलहरी तिराहे के पास एक मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे कि अचानक एक ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार बाबू नामक युवा की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो अन्य टीकाराम और धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पुलिस वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया जहां डॉक्टर डीके राय द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रिफर किया गया है|