जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर से लाया गया था गौ मांस दमोह पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पकड़ा
दमोह ,दमोह पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान गौ मांस पकड़ा दमोह कोतवाली टी आई आनंद राज ने बताया की रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी जो जबलपुर की होना बताया गया है जिसमें कुछ लोग दमोह गाड़ीखाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में खड़े थे जिनके पास मारुति ओमनी गाड़ी Mp20HA 4666 जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 6 किलो गौ मांस पकड़ा जब इसकी जानकारी ली तो इन्होंने यह गौ मांस जबलपुर से लाया जाना बताया है इस घटना को कारित करने में पांच लोग शामिल हैं जिसमें दो आरोपी नाबालिग है , पुलिस अभी जांच कर रही की यह गौ मांस दमोह में कहा सप्लाई होना थाl