जबलपुर सेे 17 वर्षीय छात्र का हुआ अपहरण : माँ का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर यश भारत । जबलपुर मेें एक 17 वर्षीय छात्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आए हैं । परिजनों ने पुलिस को बताया है की छात्र घर से कॉलेज के लिए निकला था, लेकिन फि र वापस घर नहीं लौटा। जिसके बाद अध्ययनरत संस्था सहित छात्र के दोस्त व रिश्तेदारों को जानकारी दी, लेकिन किसी ने भी छात्र के बारे में कुछ नहीं बताया । जिसके बाद पीडि़त परिजनों ने थक हार कर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं किशोर के अपहरण के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कर छात्र की तलाश में जुटी है।
माढ़ोताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बालकृष्ण पटेल पिता सुखलाल पटेल 45 साल साल कांकरखेड़ा थाना कटंगी का निवासी है। पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उनका नाबालिक बेटा कॉलेज में पढऩे गया था, लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटा । उसने संबंधित संस्थान से बात की यहां तक की गार्ड और शिक्षकों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया ।
हर कोई हैरान, आखिर कहां गया छात्र
वहीं किशोर के अपरहरण की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते पीडि़त परिनज के घर में लोगों का हुजूम लग गया। किशोर के अपहरण के बाद संबंधित संस्थान में भी हड़कंप मच गया और किशोर के सभी दोस्तों को बारी-बारी से फ ोन लगाया गया, लेकिन युवक के अपहरण को लेकर किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस अब कॉलेज के आसपास लगे सीसीटीवी फु टेज, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाल रही है।