जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में दो दिन वैक्सीनेशन बंद: 1 से 3 जुलाई तक चलेगा वैक्सीनेशन महाअभियान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग ने जारी किए आदेश
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में दो दिन तक वैक्सीनेशन बंद किया गया है। अब एक से तीन जुलाई तक वैक्सीनेशन महाअभियान चलेगा। इसकी गाइड लाइन जारी करते हुए राष्टÑीय स्वास्थ्य मिशन विभाग ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खात्मा करने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, इसी के तहत 29 एवं 30 जून को पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन नहीं होगा। हालांकि विभाग ने दो दिन वैक्सीनेशन बंद करने का कारण अपने आदेश में स्पष्ट नहीं किया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग ने जारी की गाइड लाइन
-प्रदेश में दिनांक 29 एवं 30 जून 2021 को कोविड -19 टीकाकरण का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जायेगा ।
– 1 जुलाई 2021 को केवल कोवीशील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे । जिसके अन्तर्गत कोवीशील्ड वैकसीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज दिये जायेंगे । उक्त दिवस में कोवीशील्ड के छूटे हुये द्वितीय डोज को पूर्ण करने हेतु अथक प्रयास किये जायें तथा यह सुनिश्चित करें कि शत – प्रतिशत शासकीय विभागों के हेल्थ / फंटलाईन वर्कर्स टीकाकृत हों । द्वितीय डोज से वंचित उच्च जोखिम वाले समूहों को विशेष रूप से टीकाकृत करने हेतु प्रयास किये जायें ।
– 2 जुलाई ( शुक्रवार ) को नियमित टीकाकरण दिवस के कारण कोविड -19 टीकाकरण का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जायेगा ।
– कोवैक्सीन के प्रथम डोज प्राप्त नागरिकों का द्वितीय डोज पूर्ण करने हेतु दिनांक 3.अगस्त 2021 को केवल कोवैक्सीन का सत्र आयोजित किये जायें । जिन नागरिकों की द्वितीय डोज लगने की समयावधि पूर्ण हो चुकी हैं , ऐसे नागरिकों को व्यक्तिगत तौर पर अथवा दूरभाष / मोबाईल मैसेज के माध्यम से संपर्क स्थापित कर , निकटतम सत्र स्थल पर बुलाकर , उनका शत – प्रतिशत द्वितीय डोज ( कोवैक्सीन ) पूर्ण किया जाये । इस हेतु व्यापक प्रचार – प्रसार करायें ।
-. मुख्यमंत्री कोविड -19 टीकाकरण एक्सीलेंस अवार्ड के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि जिन ग्राम / जनपद / जिला / नगर पंचायतों तथा नगर पालिका / नगरनिगमों ने शत – प्रतिशत कोविड -19 टीकाकरण हेतु दावा प्रस्तुत किया है उनका सत्यापन दिनांक 30.8.2021 तक पूर्ण कराया जाये ताकि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन स्वरूप उनसे सीधा संवाद कर सकें ।
– अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती ग्रामों / क्षेत्रों की सूची तैयार कर इन ग्रामों / क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता के आधार कोविड -19 टीकाकरण सत्र संचालित हो ताकि इन क्षेत्रों में कोरोना बीमारी की संभावना को नगण्य किया जा सके ।
– कोविङ -19 अभियान को जन – आंदोलन बनाने की दृष्टि से प्रदेश में संचालित ” युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान ” अन्तर्गत उच्च शिक्षा विभाग / तकनीकी शिक्षा विभाग के लगभग 1200 प्राध्यापकों ( राज्य स्तरीय टी.ओ.टी. में प्रशिक्षित ) के माध्यम से 10 लाख छात्र / छात्राओं का प्रशिक्षण ( कोविड -19 अनुकूल व्यवहार तथा कोविड -19 टीकाकरण ) विधिवत यथाशीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें।