जबलपुर लोकायुक्त ने परियोजना अधिकारी को दबोचा : नियुक्त आदेश जारी करने मांग रहा था 10 हजार की रिश्वत, पहली किस्त लेते धराया अधिकारी
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने आज शुक्रवार को बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को पांच हजार रुपए के रंग लगे हुए नोटों की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। परियोजना अधिकारी सहायिक का नियुक्त आदेश जारी करने लगातार रिश्वत की डिमांड कर रहा था। जिसके चलते सहायिका ने दो किस्तों में पैसे देने की हामी भर दी और आज पहली किस्त के रुप में पांच हजार रुपए लेकर कार्यालय पहुंची थी, जहां पहले ही मौजूद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार श्रीमती ममता मरकाम पत्नी मंगल सिंह मरकाम आँगनबाड़ी सहायिका ग्राम हिर्ररी तहसील बैहर जिला बालाघाट ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि दक्षदेव शर्मा ,परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बैहर जिला बालाघाट उसका नियुक्ति सम्बन्धी आदेश जारी करने के एवज में 10 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग रहा है। मामले में जांचोपरांत टीम ने योजना बनाकर कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी बैहर में आरोपी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम में निरीक्षक जीएस मर्सकोले के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम जबलपुर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।