जबलपुर में 80 वर्षीय वृद्धा ने कलेक्टर को भेंट की सुपारी से बनाई गई गणेश जी की प्रतिमा.*

*जबलपुर* कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी को आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में गायत्री परिवार की ओर से सुपारी से बनी गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई । भगवान गणेश की सुपारी से बनी यह प्रतिमा 80 वर्षीय श्रीमती यशोदा प्रजापति द्वारा तैयार की गई है । यशोदा प्रजापति पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से सुपारी से भगवान गणेश की प्रतिमा बना रही हैं । उनकी बनाई प्रतिमाओं को जबलपुर और जिले के बाहर भी काफी पसंद किया जा रहा है । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सुपारी से बनी गणेश प्रतिमा भेंट करने के लिये गायत्री परिवार के सदस्यों और खासतौर पर श्रीमती यशोदा प्रजापति के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने अस्सी वर्ष की उम्र के बावजूद पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाये रखने के लिये श्रीमती यशोदा प्रजापति की सराहना करते हुये कहा कि इससे अन्य लोगों को भी गणेश उत्सव के दौरान पर्यावरण के अनुकूल प्रतिमा स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी । कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने प्रतिमा के निर्माण में श्रीमती प्रजापति का सहयोग करने वाले बच्चों की भी सराहना की ।
