जबलपुर में 6 दोस्तों ने एलटी फायनेंस कंपनी को लगाया 6 लाख 20 हजार का चूना: 313 महिलाओं से लोन की राशि वसूली पर जमा नहीं की
जबलपुर, यशभारत। महिलाओं को लोन देकर उन्हें स्वालंबी बनाने वाली एलटी फायनेंस कंपनी को जबलपुर के 6 दोस्तों ने 6 लाख 20 हजार रूपये का चूना लगा दिया। दरअसल सभी दोस्त इस कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे और इनके द्वारा महिलाओं को लोन देना फिर उनसे हर माह किश्त के रूप में लोन की राशि वसूलना था। लेकिन 6 युवकों ने कुछ माह की महिलाओं से राशि वसूली पर उसे कंपनी के पास जमा नहीं किया
शास्त्री नगर गढ़ा नीलेश पटेल ने अधारताल थाने में शिकायत करते हुए बताया कि सचिन पुरी गोस्वामी, शुभम प्रजापति, प्रिंस सेन, देवेन्द्र केव यूनुस खान, अनिल कुमार तिवारी के द्वारा धोखाधड़ी कर एलटी फायनेंस कंपनी के 6 लाख 20 हजार रूपए हड़प लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 405,409.34 भादिव का प्रकरण दर्ज मामले को जांच में लिया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया उसकी कंपनी भारतीय रिजवज़् बैंक के द्वारा पंजीकृत है जिसकी समूह लोन शाखा अधारताल जबलपुर में धनी की कुटिया, राजेंद्र नगर में किराये के मकान में स्थित है। कंपनी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को ऋण प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिती के बेहतरी के लिये काम करती है। महिलाओं के समूह बनाकर लोन दिये जाते है तथा उक्त लोन कि अदायगी के लिये प्रतिमाह किश्त में राशि एकत्र कि जाती है और उस ऋण की वसूली के लिए कम्पनी के द्वारा फील्ड ऑफिसर नियुक्त किये जाते है। कंपनी द्वारा जबलपुर में फील्ड ऑफीसर के पद पर अनिल कुमार तिवारी को दिनाक 1-12-2019 देवेद केवट को दिनांक 26-12-2017. शुभम प्रजापति को दिनांक 08-06-2020 यूनस खान को दिनांक 29-12 2017. सचिन पूरी गोस्वामी तथा प्रिंस सेन की नियुक्ति किया गया था । कंपनी द्वारा उपरोक्त सभी फील्ड आफिसरों को ग्राहकों को दिए गए लोन की मासिक किश्त की राशि एकत्रित कर कंपनी के खाते जमा करने के लिये अधिकृत किया गया था। माह मार्च 2020 से नवबर 2020 के फालखंड में उपरोक्त सभी छ- अनावेदको द्वारा फील्ड ऑफीसर के पद पर पदस्थ रहते हुये कुल 313 ग्राहकों से 6,58,815/- राशि एकत्र कर कंपनी के खाते में जमा नहीं की गई। सम्बंधित 313 ग्राहको से किश्त की राशि एकत्र की गयी।