जबलपुर में 2 किशोरियों का अपहरण : क्षेत्र में हड़कंप, परिजनों ने कहा- बहलाकर भगा ले गए युवक, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के अमखेरा और निर्भर नगर से 13 साल और 17 साल की दो किशोरियों के अपहरण के बाद हड़कंप की स्थिति है। परिजनों ने शंका व्यक्त की है कि कोई अज्ञात युवक बहलाकर अपने साथ ले गया। बहरहासल पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, किशोरियों को दस्तयाब करने प्रयासरत है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अधारताल के अमखेरा तालाब निवासी परिजनों ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गयी। बेटी के गायब होने के बाद परिजनों ने बेटी की सहेलियों, रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों से पूछताछ की। लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद थकहार कर परिजनेां ने थानेे में शिकायत दर्ज करवाई है।
शोहदा भगाकर ले गया किशोरी को
तो वहीं अधारताल के निर्भय नगर से थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए गायब हो गयी। परिजनों ने बहुत खोजबीन की लेकिन कहीं भी बेटी का पता नहीं चल सका। बहुत पतासाजी के बाद परिजनों को ज्ञात हुआ कि बेटी के घर से गायब होने के पीछे क्षेत्र के ही एक युवक का हाथ है। शंका के आधार पर मुस्तैद पुलिस बारीकी से मामले की पड़ताल कर रही है।