जबलपुर में 17 साल की किशोरी का अपहरण : परिजनों ने कहा- बेटी को प्रेम जाल में फांसकर ले गया युवक

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत प्रेम सागर से एक 17 साल की नाबालिग के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी दरमियानी रात घर से गायब हो गयी, जिसके बाद उन्होंने बेटी की सहेलियों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से संपर्क किया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। परिजनों को शह है कि कोई युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती रानी चौधरी पति कल्लू चौधरी ने शिकायत देते हुए बताया कि वह जानकीदास मंदिर प्रेम सागर में रहते हैं। घर के सभी लोग काम से बाहर गए हुए थे। जब आकर देखा तो किशोरी घर में नहीं थी। आसपास पता किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि कोई अज्ञात युवक उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर घर से भगाकर ले गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर, किशोरी को तलाश करने रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप सहित शहर के मुख्य मार्गों पर कड़ी निगाह रखे हुए है।