जबलपुर में 16 साल कि किशोरी का अपहरण : परिजनों ने कहा- बगैर बताए घर से हुई गायब, प्रेमी युवक ने बहकाया
मामला दर्ज, जाचं जारी
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के बाबा टोला में एक 16 साल की किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। थाने पहुंचे पीडि़त परिजनों ने बताया कि वह सभी काम से बाहर गए थे, जब घर आए तो किशोरी गायब थी। उन्होंने किशोरी की सहेलियों, रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाबा टोला से एक किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गयी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात युवक ने उनकी बेटी को बहकाया है और बहला-फुसलाकर ले गया है।
घर से बैग लेकर गई
परिजनों ने शिकायत के दौरान पुलिस को जानकारी दी है कि किशोरी घर से बैग लेकर गई है, जिसमें कुछ कपड़े हैं। पुलिस अब मोबाइल लोकेशन के आधार पर किशोरी को तलाशने में जुटी है। साथ ही अज्ञात युवक का भी सुराग लगाया जा रहा है।