जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में 10वीं की छात्रा का अपहरण : बिना बताए घर से हुई गायब, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत एक 10वीं की छात्रा का अपहरण होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। छात्रा कोचिंग गई थी, लेकिन फिर दोबारा घर नहीं लौट सकी। जब देर रात तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास पता किया, लेकिन जब कहीं भी किशोरी का पता नहीं चला तो थकहार कर, थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मुस्तैद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, किशोरी को दस्तयाब करने सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रान्तर्गत निवासी थाने पहुंचे। जिन्होंने बताया कि उनकी दसवीं कक्षा में पढऩे वाली लाडली घर से कोचिंग जाने निकली थी जो फिर घर नहीं लौट सकी। आसपास पता करने के बाद भी किशोरी का कहीं सुराग नहीं मिला। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।