जबलपुर में हवाला कारोबार का मास्टरमाइंड गिरफ्तार : अनेक जिलों में फैला है मायाजाल
जबलपुर, यशभारत। पुलिस ने हवाला कारोबार के फ रार मास्टर माइंड आरोपी विपिन पटैल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी है। अब आयकर टीम उससे पूछताछ कर सकती है। बताया जाता है कि विपिन पटैल कई साल से हवाला का कारोबार कर रहा है, जिसका मायाजाल अनेक जिलों तक फैला है। आरोपी से पुलिस पूरी गैंग से संबंधित सख्ती से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि 16 जून को पुलिस और आयकर टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अग्रवाल मार्केट में झांसी वाले के ऑफि स में दबिश देते हुए अमित क्षत्रिय 40 वर्ष निवासी आनंद कॉलोनी बलदेवबाग को नोट गिनने की मशीन से नोट गिनता हुआ एवं शुभम पटेल 26 वर्ष निवासी शाही नाका गढ़ा को कागज में पैंसिल से नोट के नंबर लिखते हुए पकड़ा था। ऑफिस के अंदर 1 छोटी एवं 1 बड़ी 2 नोट गिनने की मशीन लगी हुई थीं। इनकम टैक्स अधिकारियों की मौजूदगी में तलाशी लेने पर कपडेÞ के थैले एवं तिजोरी में 42 लाख 54 हजार 300 रुपए रखे हुए मिले थे। पुलिस पूछताछ में अमित क्षत्रिय और शुभम ने बताया था कि हवाला की संपूर्ण रकम विपिन पटेल निवासी आशीर्वाद मार्केट नुनहाई की है। कार्रवाई टीम ने मौके से अमित क्षत्रिय एवं शुभम पटेल के कब्जे से 42 लाख 54 हजार 300 रुपए एवं नोट गिनने की 2 मशीन, चेक बुक, पास बुक, डिपॉजिट पर्चियां एवं पेपर्स जिनमें पैंसिल से नोट के नम्बर एवं हवाला की रकम कोडवर्ड में लिखी हुई जप्त की गई थी।
रकम एकत्र कर दिल्ली और मुंबई पहुंचाता था
पुलिस कार्रवाई के बाद शहर में चर्चा है कि विपिन पटेल प्रदेश के ग्वालियर, सतना, नरसिंहपुर, कटनी, शहडोल सहित अन्य जिलों से हवाला की रकम एकत्र कर दिल्ली और मुंबई पहुंचाता था। विपिन पटेल की गिफ्तारी के लिए पुलिस ने बीते 3 दिनों में कई ठिकानों में दबिश दी। सटीक सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार कर लिया है।