जबलपुर में शिक्षकों की शुरू हुई परेशानी, जिपं. सीईओ ने अटैचमेंट खत्म कियाः सभी शिक्षकों को स्कूल लौटने के आदेश दिए गए
जबलपुर,यशभारत। अटैचमेंट के नाम पर सरकारी कार्यालयों में आराम फरमा रहे शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। दरअसल जिला पंचायत सीईओ ने ऐसे शिक्षकों को अटैचमेंट खत्म कर दिया है। सीईओ ने आदेश जारी किया है कि कोरोना संक्रमण के तहत जिन शिक्षकों को कलेक्ट्रेट या फिर अन्य कार्यालय में अटैचमेंट था उसे तत्काल से खत्म किया जाता है। शिक्षकांे को अपने मूल विभाग मतलब स्कूल में लौटना होगा। सीईओ के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इधर सीईओ के आदेश जारी करने के पीछे कलेक्ट्रेट में हुई घटना से जोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यशभारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि शिक्षा विभाग में अटैचमेंट का खेल जारी है। शिक्षक परीक्षा के समय पर स्कूल में होने की वजाए कलेक्ट्रेट में चाकरी कर रहे हैं।
14 फरवरी को स्कूल में मिले सभी शिक्षक
जिला पंचायत सीईओ डाॅक्टर सलौनी सिडाना ने आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग के तमाम बड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है। जितने भी शिक्षक कोविड कार्य में अटैच है वह 14 फरवरी से सभी अपने मूल विभाग स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराएं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ के आदेश की जानकारी प्राचार्य व शिक्षकों तक पहंुचा दी गई है। सभी को 14 फरवरी से स्कूल में सेवाएं देना होगी।