जबलपुर में वाहन पार्किंग को लेकर वकील धरने पर: गेट नंबर 1 की पार्किंग में मिले स्थान, 50 अधिवक्ता हिरासत में

जबलपुर,। कोर्ट परिसर की पाॢकंग में वाहन खड़े नहीं कर पाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने जिला सत्र न्यायालय के सामने धरना दे दिया। वकीलों की मांग थी कि उनके चार पाहिया वाहन गेट नंबर एक में बनी पाॢकंग में खड़े किए जाए। वकीलों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए लार्डगंज-ओमती,विजय नगर और खमरिया थाना के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 50 अधिवक्ताओं को हिरासत में लिया।

जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने धरने पर बैठे अध्विक्ताओं ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ की गाडिय़ां फोर व्हीलर गेट नंबर एक की पार्किंग में जानी दी जाएं। इसके पूवज़् जब न्यायालय भवन बना था अधिवक्ताओं की गाडिय़ां पार्किंग नंबर एक में जाया करती थीं। अभी तत्काल में एक दो महिन पहले एक नंबर की पाॄकग को अधिवक्ताओं के लिए बंद कर दिया गया। वर्तमान परिस्थिति ऐसी है कि जो पार्किंग दी गई है, पूरी पार्किंग का हिस्सा करीब 20 परसेंट हिस्सा है, वहीं 80 परसेंट पाॄकग जो है वह एक नंबर गेट से लेकर तीन नंबर तक ही पूर्ण हो जाती है। पाॄकग का अत्यंत अभाव है।
नहीं हुई सुनवाई
धरना दे रहे वकीलों ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय को गेट नंबर एक खोलने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब केवल एक ही विकल्प शेष था। हम शांतिपूणज़् धरना दे रहे है। किसी को कोटज़् के अंदर जाने से किसी भी प्रकार से नहीं रोका जा रहा है। आशा है कि हमारी मांग पूरी होगी।