जबलपुर में वाहन चालक ने मजदूर युवती को बनाया हवस का शिकार : होटल में ले जाकर की ज्यादती, घटना से क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मजदूर युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पेशे से वाहन चालक है जिसने अपनी मीठी मीठी बातों में पहले तो बंगलों में झाडू पोछे का काम करने वाली पीडि़ता को फंसाया और फिर शहर घुमाने के वाहने उसे एक होटल में ले गया। जहां उसके साथ जबरन ज्यादती की। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया। जिसके बाद आए दिन आरोपी मनमर्ची करने लगा। जिससे पीडि़ता तंग आ गयी और परिजनों के साथ सीधे थाने पहुंची। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी वाहन चालक को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बंगलों में मजदूरी करने वाली 23 वर्षीय युवती ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत देते हुए बताया कि क्षेत्र का ही 24 वर्षीय आरोपी पेशे से वाहन चालक है। जिसने उसे शहर घुमाने का बहना बनाकर उसक ा दैहिक शोषण किया। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो मुकर गया और अब किसी और से विवाह कर लेने की बात कह रहा है।
4 साल से कर रहा मनमर्जी
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता का आरोपी वाहन चालक पिछले चार सालों से शोषण करता रहा। शहर के अनेक होटल और घर के आसपास पीडि़ता को बुलाकर ज्यादती करता रहा और जब पीडि़ता ने विवाह के लिए कहा तो घरवालों का बहाना बनाकर किनारे हो गया और फोन स्विच ऑफ कर दिया। प्रकरण दर्ज होने के बाद अब मुस्तैद पुलिस आरेापी वाहन चालक को दबोचने जगह जगह दबिश दे रही है।