जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में युवक की संदिग्ध मौत! : घर पर मिला अकड़ा हुआ शव, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत लालसिंह बाड़ा में एक युवक का घर में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। देर रात मृतक शराब पीकर सो गया था, जब सुबह पति ने देखा तब तक पति की सांसे थम चुकीं थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि श्रीमती रीना प्रजापति 30 वर्ष निवासी लालसिंह का बाड़ा कोतवाली ने सूचना दी कि वह शिवप्रताप सिंह 26 वर्ष निवासी न्यू साकेत नगर गोरखनाथ उत्तरप्रदेश के साथ पत्नी के रूप में रह रही है । देर रात शिवप्रताप सिंह ने दिन भर शराब पी और रात में सोने पहले भी शराब पीकर सो गया। सुवह जब उसने देखा तो पति शिवप्रताप का शरीर अकड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी।