जबलपुर में भंडारे में जा रहे बाइक सवार से मारपीट कर बिगाड़ दिया चेहरा : बाइक की क्षतिग्रस्त, एफआईआर
बाइक से टक्कर लगने की बात पर हुआ विवाद, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। थाना लार्डगंज थाना अंतर्गत भंडारे में बाइक से जा रहे एक युवक को पीछे से बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। जब युवक ने विरोध किया तो पांचों आरोपियों ने एकराय होकर, पहले तो उसकी बाइक गिराकर क्षतिग्रस्त कर दी और फिर जमकर मारपीट कर चेहरा बिगाड़ दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सौरभ सोनी 33 वर्ष निवासी गढ़ाफ ाटक ने बताया कि वह अपने घर से भण्डारे में अपनी बाइक से जा रहा था जैसे ही जगदीश मंदिर के आगे मोड़ पर पहुंचा पीछे से 2 बाइक में पांच युवक आ रहे थे । उन्होंने तेज रफ्तार चलाते हुए टक्कर मार दी। उसने विरोध किया तो गाली गलौज करने लगे। 2 युवक बाइक से उतरे और धक्का मारकर उसे गिरा दिया और जमकर मारपीट कर दी। जिससे उसे नाक, गला, हाथ पैर में चोटें आयीं हैं, मारपीट कर सभी गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।