जबलपुर में बीच सड़क पर युवक की जूते से धुनाई: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में एक महिला का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। यह महिला कौन है इसकी जानकारी तो नहीं लगी है पर जिस तरह से सरेराह महिला ने एक युवक को धुन दिया तो उसको लेकर सोशल मीडिया में यह महिला ट्रेंड हो रही है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को रसल चौक के पास जब महिला अपनी गाड़ी से जा रही थी तभी रॉन्ग साइड से बाइक पर सवार एक युवक आ गया जिसके चलते महिला से उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई और महिला गिर गई, इसके बाद महिला उठी और फि र उसके बाद चप्पल से ताबड़तोड़ युवक पर हमला कर दिया । लोग महिला को समझा रहे थे पर महिला थी कि युवक पर चप्पलों की बरसात कर रही थी। एक के बाद एक कई बार युवक पर महिला ने हमला किया,हालांकि लगातार स्थानीय लोग महिला को समझा रहे थे, बताया जा रहा है कि महिला मोबाइल पर बात कर रही थी उसी दौरान उसकी युवक से टक्कर हो गई । बाइक सवार अपनी गलती मानने को ही तैयार नहीं था। महिला के द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है