जबलपुर में बायो CNG प्लांट लगेगा: स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में निर्णय, डेयरी प्लांटों के गोबर का उपयोग

जबलपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में जबलपुर में सीएनजी प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। शहर में संचालित डेयरी प्लांटों के गोबर का बेहतर उपयोग हो पाएगा। शहर के एंट्री प्वाइंट्स का विकास के साथ ही मदनमहल पहाड़ी को सीताफल की बगियां के तौर पर विकसित करने का अहम निर्णय लिया गया है।
चेयरमैन एवं कलेक्टर इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में ये बैठक हुई। बैठक में आईटी पार्क, आधारताल, अमखेरा, गोलबाजार, मेडिकल की सड़कों का स्मार्ट सिटी मद से निर्मित करने का निर्णय लिया गया। मदन महल पहाड़ी को फिर से अपना पुराना गौरव दिलाने, अब यहां सीताफल के पौधे रोपे जाएंगे। जिससे इस पहाड़ी का स्वरूप सीताफल पहाड़ी के रूप में बन सके। इसके साथ ही राइट टाउन स्टेडियम में निर्मित मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी जल्द शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया।
शहर के एंट्री प्वाइंट्स का होगा विकास
स्मार्ट सिटी ने पाटन बाइपास स्थित शहर के एंट्री प्वाइंट्स को बेहद क़रीने से संजोया है। इसी तर्ज पर शहर के दूसरे एंट्री प्वाइंट्स को भी विकसित करने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड में मदन महल शारदा मंदिर रोड़ का निर्माण भी जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया। शहर के उद्यानों को विकसित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही स्मार्ट सिटी चैलेंज ईट स्मार्ट चैलेंज, नर्चर नेबरहुड चैलेंज, स्ट्रीट फॉर पियूपल, साइकिल फॉर चेंज, ट्रांसपोर्ट फॉर ऑल, के अंतर्गत स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा किये गए कार्यों को बोर्ड के सामने रखा गया।
बोर्ड की बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास गजेंद्र सिंह नागेश, भारत सरकार द्वारा मनोनीत निदेशक जेके कपूर, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत सीईओ, जेडीए सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी आरके सिंह, दीपक रत्नावत, कमलेश श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, संभव अयाची, कंपनी सेक्रेटरी कैलाश भाटी, मुख्य वित्तीय अधिकारी अनुज अग्रवाल, बाहुबली जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।